List Headline Image
Updated by Chanchal Sharma on Jun 07, 2021
 REPORT
1 items   1 followers   0 votes   0 views

बांझपन के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार जानिए डॉ. चंचल शर्मा से

क्या है बांझपन की मुख्य वजह जानिए डॉ चंचल शर्मा से – Main Reason for Infertility in Hindi वर्तमान समय में महिलाओं में बांझपन का कारण (Reason for Infertility) बंद फैलोपियन ट्यूब ( ट्यूब ब्लॉकेज) है। जिसकी वजह से महिलाएं गर्भधारण नही कर पाती है और निःसंतानता की चपेट में चली जाती है।

Website at https://www.drchanchalsharma.in/reason-for-infertility/

विश्व स्तरीय आंकड़े बताते है कि ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब की वजह से 40 प्रतिशत महिलाओं में बांझपन का कारण (Reason for Infertility) होती है। सीधे शब्दों में अगर कहें तो फैलोपियन ट्यूब बंद हो जाने के बाद संतान पैदा होने में बहुत बड़ी समस्याएं आती है। निःसंतानता विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि यदि एक ट्यूब ओपन है और वह पूरी तरह से कार्य कर रही है तो महिला संतान पैदा कर सकती है परंतु दोनों ट्यूब बंद हो जाने के बाद बच्चे पैदा करने की संभावना बिल्कुल भी नही होती है।