उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ विकास खंड के अंतर्गत किमाणा गांव में उल्टी-दस्त से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसकी मां को भी उल्टी-दस्त की ही शिकायत होने पर ग्रामीणों ने 12 किलोमीटर डोली के सहारे पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गांव के कई अन्य परिवार भी उल्टी दस्त से ग्रसित हैं। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, किमाणा गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम को सुनीता देवी पत्नी विनोद कुंवर और उनकी 12 साल की बेटी सिम्मी को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। दोनों की तबीयत काफी खराब होने लगी, लेकिन गांव के आस-पास कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने और सड़क मार्ग काफी दूर होने के चलते लोग रात को उसे अस्पताल नहीं ले जा पाए।
तबीयत अधिक खराब होने पर सिम्मी ने रात को ही दम तोड़ दिया। जबकि सुनीता देवी को सुबह होने पर ग्रामीण डोली के सहारे पैदल चलकर अस्पताल तक ले गए। उसके बाद महिला को जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
Read more: https://devbhoominews.com/
क्या आपने ये देखा
मुआवजे की मांग को धरने पर बैठे किसानों की पुलिस से नोकझोंक
हाथरस कांड की हो उच्चस्तरीय जांच: अंबरीष