List Headline Image
Updated by Devbhoomi News on Sep 29, 2020
 REPORT
1 items   1 followers   0 votes   0 views

Sports News in Hindi

IPL 2020: सुपरओवर में जीता RCB तो एक्टर सुनील शेट्टी बोले ये - Devbhoomi News

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के रोमांच से भरे मैच में सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) को सुपर ओवर (IPL super Over) में हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. मुंबई की टीम इसके जवाब में पांच विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया. मुंबई ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इशान किशन (Ishan Kishan) की बजाय कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिये उतारा लेकिन नवदीप सैनी ने इस ओवर में केवल सात रन दिये. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पहली तीन गेंदों में केवल दो रन दिये, लेकिन डिविलियर्स ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया। बुमराह ने यार्कर की तो डिविलियर्स एक रन ही ले पाये.

  • Latest news in hindi online hindi news breakingnews Devbhoomi News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the indu...

  • Tools