Listly by Samachar9 News
Samachar 9 popular shows revolve around- Bihar News, Samastipur News, Indian Politics, Indian Economy, Sports, Entertainment, Gadgets and Automobiles
अमेरिका के वैज्ञानिकों का कहना है कि मनुष्य की लार और मूत्र के नमूनों को सूंघ कर कोविड-19 बीमारी का पता लगाने के लिए वे कुत्तों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विभाग के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंध पहचानने की क्षमता वाले कुत्तों का प्रयोग यह पता करने के लिए किया जाएगा कि कौन से नमूने कोविड-19 बीमारी से ग्रसित मरीजों के हैं और कौन से नहीं।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच पचास फीसदी से अधिक प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों ने मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ लिया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि चार मई से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मई में मुफ्त गैस सिलेंडर लेने वाले उज्जवला लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी।पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, अप्रैल माह में करीब चार करोड़ 50 लाख लाभार्थियों ने सिलेंडर बुक कराया है। इसमें से अधिकतर उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर पहुंच *गए हैं।
पटना. राज्य में कोरोना पॉजिटिव के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को कुल मरीजों का आंकड़ा 517 पहुंच गया। साथ ही 38 में से 31 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। रविवार को 36 नए पॉजिटिव मिले। इनमें मुंगेर में 7 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस तरह मुंगेर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 से बढ़कर 102 हो गई है। कोरोना मरीजों के मामले में मुंगेर राज्य में पहले नंबर पर है। हैरान करने वाली बात यह है कि 102 मरीजों में 87 लोग एक ही पाॅजिटिव से संक्रमित हुए हैं।रविवार को भागलपुर के 6, पूर्वी चंपारण के 4 और पश्चिमी चंपारण के 5, औरंगाबाद के 5, बक्सर के 3, कैमूर, अरवल, कटिहार, शिवहर, सारण और सीवान में 1-1 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस तरह बक्सर राज्य के कोरोना पॉजिटिव टैली में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और कुल केसों की संख्या 55 हो गई। तीसरे नंबर पर रोहतास है और यहां कुल मरीजों की संख्या 52 हो गई है।
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और अब तक इसका इलाज सामने नहीं आया है। इस बीच अच्छी खबर है कि भारत कोविड-19 की दवा बनाने के करीब पहुंच चुका है। हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) ने रेमेडिसविर के लिए स्टार्टिंग मैटेरियल यानी प्रमुख प्रारंभिक सामग्री (केएसएम) को सिन्थेसाइज्ड (संश्लेषित) किया है, जो कि सक्रिय दवा घटक विकसित करने की दिशा में पहला कदम है। आईआईसीटी ने सिप्ला जैसी दवा निर्माताओं के लिए प्रौद्योगिकी प्रदर्शन भी शुरू किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर भारत में इसका निर्माण शुरू हो सके।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पांव पसारते जा रहा है। कोरोना लॉकडाउन में छूट के एक दिन बाद ही कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3900 नए मामले सामने आए हैं और सर्वाधिक 195 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 46433 केसों में 32134 एक्टिव केस हैं, वहीं 12727 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 583 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 17589 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….
लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की ढील के साथ संक्रमण बढ़ने से राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां किसी तरह की ढील न देने का फैसला किया है तो कुछ राज्य छूट को नियंत्रित तरीके से लागू कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 3 चीजों को सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब भी आप घर से बाहर जाते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने हाथ को लगातार धोते और उसे सेनिटाइज करते रहे और इसके अलावा मास्क पहनकर निकलें।
देशभर मे चल रहे लॉकडाउन के कारण सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा समेत यूपीपीएससी की भी दो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं की नई तिथि बाद में घोषित की जाएंगी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सरकार ने आने वाले समय में लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देने का फैसला लिया है और ऐसा जमीनी हकीकत खासकर कोरोनावायरस महामारी की इस स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलीं तो लोग इस कदर टूट पड़े जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका पैदा हो गई है। इस दौरान देश के कई राज्यों में शराब की दुकानों पर कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए थे।
समस्तीपुर। लॉकडाउन-3 में भी समस्तीपुर जिले के लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। पहले की तरह सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। सिर्फ सैलून, स्पा, ई- कॉमर्स एवं निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया है। निर्माण सामग्री की दुकानों को खोलने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश लेना होगा। 17 मई तक पूर्व की तरह सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कही। वे सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
कोरोना लॉकडाउन से बिगड़े राज्य के वित्तीय हालात को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई बिंदुओं पर विचार कर रही है। पहली कोशिश यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग लागू रखते हुए औद्योगिक और कारोबारी गतिविधियां राज्य में पूरी तरह बहाल हों, ताकि आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटनी शुरू हों। वहीं वित्तीय संसाधनों को जुटाने और सरकार के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए कई तरह के खर्चों का बजट आधा किए जाने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। ये वे खर्चे हैं जिससे आम आदमी सीधे प्रभावित नहीं होता है।
ब्लैक मंडे के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में आज मंगल है। मंगलावर को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, जो सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 467 अंकों की उछाल के साथ के 467.55 स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9400 के पार खुला। सेंसेक्स के सभी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर शुरू किए। वहीं निफ्टी 50 के सभी स्टॉक भी हरे निशान के साथ खुले।
कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों को स्वस्थ होने पर सोमवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के कोरोना नोडल सेंटर से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंगेर के दो व सारण जिले के एक मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीनों को घर भेजा गया है। जहां वे अपने-अपने घरों पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे। इससे पहले तीनों मरीजों की नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा व सहायक नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार की उपस्थिति में एक्स-रे व अन्य जरूरी जांच करायी गयी।
फोटो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक चैट ग्रुप द्वारा नाबालिग लड़कियों की फोटो का गलत इस्तेमाल करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। वहीं दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि वे इस मामले में जांच शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्रााम में इस चैट ग्रुप से संबंधित जानकारी मांगी गई है।
कोरोना संक्रमित के गांव के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
नई दिल्ली, एएनआइ। कोरेाना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति में सुधार के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि विवाह या शवयात्रा में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या तय की गई है। शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। जबकि शवयात्रा में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी। ऐसे मौके पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। फेस मास्क भी जरूरी है।
नई दिल्ली. लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। मंगलवार को यह जानकारी मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्यसलिला श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि अब किसी भी दुकान पर 5 से ज्यादा लोगों को खड़ा होने नहीं दिया जाएगा। यह दुकानदार को सुनिश्चित करना होगा। ऐसा न होने पर कार्रवाई होगी। उधर स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3900 केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि 195 मौतें हुई हैं। यह अब तक एक दिन में हुई मौतों और केस के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है।
लॉकडाउन में फंसे मजदूर जब 40 दिन लंबे इंतजार के बाद अपने घर पहुंच रहे हैं तो उनका मेहमानों जैसा स्वागत किया जा रहा है. यही नहीं प्रशासन ने कहा है कि 21 दिन का क्वारनटीन पीरियड पूरा करने के बाद मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया जाएगा और उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर. बिहार में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पटना से करीब 80 किमी दूर मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में इन महिलाओं को पहले डायन बताया गया। इसके बाद इनके बाल काटे गए और मैला पिलाया। फिर गांव में भी घुमाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
समस्तीपुर। राज्य सरकार की घोषणा के बावजूद पटोरी में सोमवार को नई दुकानें नहीं खुलीं। वहीं दुकानें खुलीं जो पहले से खुल रही थीं। सैलून तथा कई आवश्यक दुकानों में ताले लटके रहे। व्यवसायियों में संशय की स्थिति बनी रही और वे एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी नहीं। इधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि जब तक जिले से कोई निर्देश नहीं प्राप्त होता, यथास्थिति बनी रहेगी। लिहाजा सभी दुकानों में ताले लटके रहे। सिर्फ हार्डवेयर, सब्जी, फल, डेयरी, दवा और किताब की दुकानें खुली रहीं।
समस्तीपुर में कोरोना से संक्रमण का पहला मामला कल सामने आया था । संक्रमित युवक विद्यापतिनगर प्रखंड का रहनेवाला था जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन सेंटर से समस्तीपुर के होटल ट्री में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया. साथ ही उनके परिजन को भी जिला उद्योग केंद्र में बने क्वारंटाइन में लाया गया है. वहीं गांव के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और पूरे क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज्ड किया जा रहा है.। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा कि 26 अप्रैल को दिल्ली से लौटने के बाद युवक को दलसिंहसराय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। प्रशासन इसके चेन की पड़ताल में जुट हुआ है।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर विद्यापतिनगर के बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर उत्तर व दक्षिण, साहिट, बाजितपुर सहित छह पंचातयों की घेराबंदीकर सीमा को सील कर दिया गया है। इसके अलावे मोहीउद्दीननगर प्रखंड के सीमा को भी सील कर दिया गया है।
चुनिंदा रूट पर शुरू किए गए ट्रेन से बिहार आनेवाले यात्री स्टेशन से अपने गंतव्य स्थान या घर जा सकते हैं। घर जाने के लिए रेलवे द्वारा जारी ई टिकट ही पास के तौर पर मान्य होगा। स्टेशन से वह निजी या भाड़े की गाड़ी ले सकते हैं। बिहार सरकार ने ट्रेन से बिहार आनेवाले यात्रियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है।
लॉकडाउन में कोटा में फंसे समस्तीपुर के छात्रों के साथ 14 अन्य जिलों के छात्रों का जत्था लेकर स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। उक्त ट्रेन में सर्वाधिक समस्तीपुर के ही छात्र थे। कोर्ट से चली कई स्पेशल ट्रेन में विभिन्न जिलों के छात्रों को घर वापस बुलाया गया, लेकिन समस्तीपुर के लिये कोई कोच नहीं दिया गया। जिसके कारण समस्तीपुर के छात्र कोटा में ही फंसे रह गये। इसको लेकर सियासी पारा भी काफी गर्म हुआ। जिसके बाद 11 मई को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी। 24 कोचों वाली स्पेशल ट्रेन के 22 कोच में केवल छात्रों को चढ़ाया गया था। जबकि दो कोच एसएलआर था।
Samachar 9 is the No-1 Digital News Channel of Bihar. Samachar 9 is establishing its image as one of India's leading credible digital channel. Samachar 9 popular shows ...