List Headline Image
Updated by Prashasan Plus [NEWS] on Apr 17, 2020
 REPORT
3 items   1 followers   1 votes   0 views

Prashasan Plus News

Read More about daily live news, breaking news for politics, sports,country, world and many more like entertainment only at Prashasan Plus News.

1

विश्व के लगभग 210 देशों में फैला यह कोरोना किसी विश्वयुद्ध से कम नही है

विश्व के लगभग 210 देशों में फैला यह कोरोना किसी विश्वयुद्ध से कम नही है

*बिना हथियारों के हो गया तीसरा विश्वयुद्ध.
*पूरा विश्व लड़ रहा है कोरोना से लड़ाई.[https://www.prashasanplusnews.com/analysis/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7/Spread-over-about-210-countries-of-the-world-this-corona-is-no-less-than-a-World-War]

बात करे अगर विश्वयुद्ध की तो 110 साल पहले शुरू हुए विश्वयुद्ध की कहानी तो लगभग सब जानते लेकिन आपको बता दें कि प्रथम विश्‍व युद्ध साल 1914 में 28 जुलाई को शुरू हुआ था. जब ऑस्ट्रिया- हंगरी ने सर्बिया के खिलाफ जंग का ऐलान किया. 28 जुलाई 1914 से 1919 तक चले इस प्रथम विश्‍व युद्ध को पूरे 110 साल हो चुके हैं. वही द्वितीय विश्वयुद्ध 1939 से 1945 तक चलने वाला विश्व-स्तरीय युद्ध था। लगभग 70 देशों की थल-जल-वायु सेनाएँ इस युद्ध में सम्मलित थीं। इस युद्ध में विश्व दो भागों मे बँटा हुआ था - मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र। इस युद्ध के दौरान पूर्ण युद्ध का मनोभाव प्रचलन में आया क्योंकि इस युद्ध में लिप्त सारी महाशक्तियों ने अपनी आर्थिक, औद्योगिक तथा वैज्ञानिक क्षमता इस युद्ध में झोंक दी थी।

वहीं दूसरी तरफ चाइना से पनपा कोरोना वायरस ऐसा लगता है कि इस वायरस ने तीसरा विश्वयुद्ध शुरू करा दिया है जहां न कोई हथियार न कोई राजनीति बस सब अपने अपने देश को बचाने में लगे हुए है जहां सारे देश अपने जल बल और औद्योगिक तथा वैज्ञानिक क्षमता को इस कोरोना महामारी के जंग में पूरी तरह से झोंक दिया है वही हर देश इससे पीड़ित है , अगर बात करे तो बड़े बड़े महाद्विप जैसे देश इससे जंग लड़ रहे है चाहे बात करे भारत,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया,रूस या कई बड़े महाद्वीप जैसे देशों की तो लगभग विश्व के सभी देश इस महामारी से जंग से लड़ रहे है विश्व के लगभग 210 देशों में फैला यह कोरोना किसी विश्वयुद्ध से कम नही है। लगातार हर देशों में इसके चलते मौते हो रही है लगातार कोरोना संक्रमित फैलते जा रहे है। जहां पूरे विश्व मे 20 लाख से ज्यादा संक्रमित है तो वही पूरे विश्व मे 1 लाख 37 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ये एक विश्व युद्ध की तरह ही तो है जहां इस महामारी से हर देश जंग लड़ रहा है ना हथियार न वैज्ञानिको का कोई प्रभाव पड़ रहा केवल पुलिस बल तैनात है अपनी ड्यूटी पर वही जंग लड़ रहे। डॉक्टर्स अपना कर्तव्य निभा रहे है लगतार मौते होती जा रही है लगतार लोग संक्रमित होते जा रहे है।

बात करे अगर उन कई महाद्वीप जैसे देशों जहां कोरोना संक्रमित है तो सिर्फ भारत एक ऐसा देश है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है वही अमेरिका में 6,78,144 वही मौते वहां पर रोज हजारों की संख्या में हो रही है, स्पेन में 1,84,948 लोग संक्रमित और मौते 19315 हो गाई है ऐसे कई देश है जहां अकड़े बड़े भयानक है। 210 देशों में फैला कोरोना एक बड़े विश्व युद्ध के रूप में पनपा जिसमे न तो सैन्य बल न जल बल न कोई बल काम नही कर पा रहा लोगो अपने घरों में डर कर और सहम कर बैठे हुए है। कोरोना ने पूरे विश्व के देशों को हिला कर रख दिया अकड़े दिन ब दिन भयावाह होते जा रहे है। एक किसी विश्वयुद्ध से कम नही है हर देश इससे लड़ाई कर रहा है।

Website at https://www.prashasanplusnews.com/

Read More about daily live news, breaking news for politics, sports,country, world and many more like entertainment only at Prashasan Plus News.

Prashasan Plus [NEWS]

Prashaasan Plus is a News Portal | National Hindi Newspaper | Magazine | Web Portal | Web Channel and a Media Organization established in 2019 with the aim t...