Listly by Hindusthan News
"नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने नुमलीगढ़ रिफाइनरी की क्षमता को तीन गुना बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कच्चे तेल के लिए पारादीप से नुमलीगढ़ रिफाइनरी के बीच पाइपलाइन बिछाने की परियोजना पर भी सहमति कैबिनेट दी है. इसके अलावा नुमलीगढ़ रिफाइनरी !
Source: https://hs.news/cabinet-panel-approves-trebling-of-numaligarh-refinery-capacity-at-rs-22594-crore/
#RkSinha #InEraofModi #SamayKaSach आरके सिन्हा की पुस्तकें ‘समय का सच’ और ‘In Era of Modi’ का विमोचन. जीवन में सबकुछ आपकी इच्छानुसार नहीं होता- आरके सिन्हा.....
"हिन्दुस्थान समाचार" भारत की 1948 में स्थापित सबसे पुरानी समाचार एजेंसी है। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में समाचार प्रदान करने वाली यह एकमात्र बहुभाषी...
हिन्दुस्थान समाचार" भारत की 1948 में स्थापित सबसे पुरानी समाचार एजेंसी है। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में समाचार प्रदान करने वाली यह एकमात्र बहुभाषी समाचार एजेंसी हैं।हिन्दुस्थान समाचार समूह वर्तमान में 3 पत्रिकाओं का प्रकाशन भी कर रहा है - नवोत्थान (मासिक), यथावत (पाक्षिक) और युगवार्ता (साप्ताहिक)।
प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले के चौथे दिन आज हॉल नंबर 12
में
स्थित ऑथर्स कॉर्नर के मंच पर वरिष्ठ लेखक नरेंद्र सहगल की दो पुस्तकों का विमोचन
हुआ. इन दो पुस्तकों के नाम हैं- मंदिर
भव्य बनाएंगे व डॉ हेडगेवार और दूसरी पुस्तक का नाम है- संघ
और स्वतंत्रता संग्राम. पुस्तकों का प्रकाशन सुरुचि प्रकाशन द्वारा किया गया है.
HS news is the oldest news agency established in 1948. It is the only multi-lingual news agency to provide news in all the major indian languages
We are the oldest news agency of india. We provide hindi news ,Hindi samachar,live news in hindi and sports news in hindi
For News in hindi visit Hindusthan News. Hidusthan news is the oldest news agency for Hindi news. Hidusthan news is also spreading news through different social media channels
हिन्दुस्थान समाचार" भारत की 1948 में स्थापित सबसे पुरानी समाचार एजेंसी है। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में समाचार प्रदान करने वाली यह एकमात्र बहुभाषी समाचार एजेंसी हैं।हिन्दुस्थान समाचार समूह वर्तमान में 3 पत्रिकाओं का प्रकाशन भी कर रहा है - नवोत्थान (मासिक), यथावत (पाक्षिक) और युगवार्ता (साप्ताहिक)।
अगरतला नागरकिता संशोधन विधेयक-2016 को लेकर पूर्वोत्तर छात्र आर्गेनाइजेशन (नेसो) के आह्वान पर पूर्वोत्तर राज्यों में 11 घंटे बंद के दौरान त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के जिरनिया के माधवबाड़ी इलाके में हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई.
हिन्दुस्थान समाचार" भारत की 1948 में स्थापित सबसे पुरानी समाचार एजेंसी है। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में समाचार प्रदान करने वाली यह एकमात्र बहुभाषी समाचार एजेंसी हैं।हिन्दुस्थान समाचार समूह वर्तमान में 3 पत्रिकाओं का प्रकाशन भी कर रहा है - नवोत्थान (मासिक), यथावत (पाक्षिक) और युगवार्ता (साप्ताहिक)।
हिन्दुस्थान समाचार" भारत की 1948 में स्थापित सबसे पुरानी समाचार एजेंसी है। सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में समाचार प्रदान करने वाली यह एकमात्र बहुभाषी समाचार एजेंसी हैं।हिन्दुस्थान समाचार समूह वर्तमान में 3 पत्रिकाओं का प्रकाशन भी कर रहा है - नवोत्थान (मासिक), यथावत (पाक्षिक) और युगवार्ता (साप्ताहिक)।
बिहार की माटी से निकलकर राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बना चुके गण्यमान्य लोगों ने राज्य के विकास की फिक्र करते हुए रविवार को एक परिचर्चा का आयोजन किया.
यूपी में सपा और बसपा के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस अकेली पड़ गई है और अब यूपी में एकलो चलो यानि अकेले चुनाव लड़ने का प्लान कर रही है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने खेमे में कांग्रेस को शामिल नहीं किया है. हालांकि दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है लेकिन अधिकारिक तौर पर दोनों में से किसी भी पार्टी ने कांग्रेस को अपना सहयोगी नहीं बनाया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की 352वीं जयंती के मौके पर रविवार को एक स्मारक सिक्का जारी किया. यह स्मारक सिक्का श्री गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव (1666-2016) को समर्पित है.
इंडिया गेट पर रविवार सुबह एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने अमर जवान ज्योति पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और वहां पर रखे गमले भी तोड़ दिए.
प्रयागराज के कुम्भनगर में आयोजित मेले में 15 दिनों तक वेद ऋचाओं को गुंजाने की तैयारी है. यह कार्य विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) करवाने जा रहा है. आयोजन तिथि 29 जनवरी से 12 फरवरी तक तय की गई है.
कुम्भ
मेले के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया है.
मकर संक्रान्ति पर्व पर स्नान के लिए घाटों की साफ सफाई के साथ ही,
यातायात
रुट डायवर्जन, टेन्ट सिटी, धर्मशाला सहित तमाम सुविधाओं पर विशेष
ध्यान दिया गया है. इस बार कुम्भ मेले में पहुचने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय
संस्कृतिक के विशेष संगम का आन्नद मिलने वाला है. इसके लिए सरकार द्वारा विशेष
व्यवस्था किया गया हैं.
देश का शायद ही कोई तीर्थ और पर्व इतना बड़ा हो, जितना कुंभ हो. कुंभ सबको समेटने वाला होता है. यहां देश की एकता का सहज ही दर्शन होता है. इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए जूना अखाड़े ने भी किन्नर अखाड़े को अपना हिस्सा बना लिया.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुम्भ नगरी बस गई है. प्रयागराज में आस्था के कई स्वरूप देखने को मिल रहे हैं. प्रयागराज में हर जगह साधु-संतों का मेला लगा हुआ है, चारों तरफ मनमोहक छवियां नजर आ रही हैं. कुम्भ क्षेत्र में संत महात्माओं के आने से तम्बुओं की नगरी गुलजार हो रही है. कुम्भ में देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को सिडनी में खेले गए पहले वन-डे में 34 रन से मात दी. इसी के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा वन-डे 15 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा.
Samsung ने पिछले साल भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A7 (2018) और Galaxy A9 (2018 रिव्यू) लांच किए थे. Samsung ने इन दोनों फोन की कीमतों में कटौती की है. इनमें से Galaxy A7 2018 में तीन रियर कैमरे हैं. वहीं Samsung Galaxy A9 2018 फोन में 4 रियर कैमरे हैं. Samsung Galaxy A7 की कीमत में दूसरी बार कटौती की गई है. यह पहला मौका है जब A9 2018 की कीमत में किसी प्रकार की कटौती हुई है. तो आइए जानते हैं इन दोनों फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन
नई दिल्ली. कर्नाटक में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. दो निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने से हालात बदल गए है. अब खबर है कि 6 विधायक इस्तीफा देने वाले हैं.
तीर्थनगरी
प्रयागराज में चल रहे कुम्भ महापर्व पर चार-चांद लगाने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
कल प्रयागराज पहुंचे रहे हैं. गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति
तकरीबन डेढ़ घंटे संगम तट पर समय बिताएंगे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ संगम
स्नान करेंगे.
नई दिल्ली. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.0 मापी गई है.
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीजेपी की रथयात्रा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. फिलहाल राज्य में बीजेपी की रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती.
इन दिनों लग रहा है सुशांत सिंह राजपूत के सितारे बुलंदियों पर है. साल 2018 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ के साथ दोबारा ब्लॉकबस्टर एंट्री करने के बाद सुशांत अपनी फिल्म सोन चिरैया के लिए सुर्खियों में बने ही हुए थे कि उनकी एक और अपकमिंग फिल्म का ऐलान हो गया है. जिसका नाम है राइफलमैन.