माँ का फ़ोन आया “बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेके घर आ जाना, कुछ जरूरी काम है.” “मम्मी, ऑफिस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा.” आँखों से अंगारे बरसाते हुए किसी हिंदी फिल्म के खलनायक जैसे प्रतीत हो रहे बॉस की तरफ देखकर मैं जल्दी से फुसफुसाया. वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे…